ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Adhar LoanLoan In HindiOnline LoanPersonal Loan

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2024

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

TrueBalance Loan App

ADVERTISEMENT

TrueBalance Loan App : दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय में बहुत कुछ होता रहता है हमारी लाइफ में मतलब कभी हमारी लाइफ में खुशियां आती है और कभी दुख, जिनसे हमे ही सामना करना होता है। हमे हमारी लाइफ में ज्यादा से ज्यादा मुसीबतें जो है वो पैसे से संबंधी ही आती है क्युकी हमारी लाइफ में हर कदम पर पैसों की जरूरत पड़ती है, कोई भी काम हो, या फिर कोई भी चीज खरीदने हो कुछ भी हो वो पैसे की मदद से ही पूरे होते है। पैसा हमारी जिंदगी में एक अहम रोल अदा करता है। तो दोस्तो पैसा हमारी लाइफ में बहुत जरूरी है, तभी हम चार लोगो के बीच में बैठ उठ सकते है, तो दोस्तो आप पैसा कमाने में जी जान लगा देते हो ताकी आपके पास बहुत सारा पैसा हो और आपको किसी भी चीज की दिक्कत न आए। तो दोस्तो आप जितना भी कमाते हो वो सारा खर्च हो जाता है, क्युकी आज कल बहुत महंगाई ही चुकी है, तो आप पैसा बचा नही पाते चाहे जितना भी क्यू ना कमा ले। तो आप परेशान हो जाते हो की एक भी पैसा नही बच रहा और अगर कोई आपातकालीन पड़ जाए तो क्या करेंगे, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्युकी दोस्तो आज मैं आपको ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाली हूं जो आपको घर बैठे मिल जाएगा।

Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review 2024

तो दोस्तो आज मैं आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हूं उसका नाम है TrueBalance Loan App, तो दोस्तो आज हम जानेंगे की किस तरह आप घर बैठ TrueBalance Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, TrueBalance Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, TrueBalance Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, TrueBalance Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हम जानेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं अब आज की इस पोस्ट को।

Top 3 Student Loan Apps India In 2024

TrueBalance क्या है?

ADVERTISEMENT

True Balance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ पर आप अपने मोबाइल से अनेक प्रकार के बिल जैसे बिजली, पानी, गैस, DTH आदि का भुगतान कर सकते हैं. रिचार्ज और बिल Pay करने के अलावा आप इस एप्लीकेशन के द्वारा Shopping भी कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर आप True Balance से लोन भी ले सकते हैं. True Balance एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन लोन एप्प है जो आपको अनेक सुविधाएं मुहैया करवाती है।

VIVA Money Loan App से लोन कैसे लें? VIVA Money Loan App Review 2024

ADVERTISEMENT

True Balance Loan की कुछ प्रमुख विशेषताएं क्या है?

  • True Balance पर आपको Instant 50 हजार तक का Personal Loan मिल जाता है।
  • आप कम से कम 1 हजार का लोन भी True Balance से ले सकते हैं।
  • True Balance लोन प्राप्त करने के लिए किसी गारेंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • True Balance पर लोन लेने के लिए आपको सैलरी स्लिप की जरुरत नहीं होती है।
  • True Balance लोन को वापस करने की समय अवधि कम से कम 62 दिन और अधिकतम 180 दिन की होती है।
  • True Balance से मिलने वाला लोन सीधे आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाता है।
  • True Balance पर लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कागजी कारवाही नहीं करनी होती है।
  • True Balance Loan पर आपको Approval जल्दी मिल जाता है।
  • True Balance से आप ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते हैं।

InstaMoney Loan App Review 2024 | Interest Rate , Apply Process

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें?

Step 1 – सबसे पहले आप Google Play Store से True Balance App को डाउनलोड कर लीजिये।

Step 2 – जब आप True Balance को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके Open करेंगे तो सबसे पहले आप Privacy Policy और Terms And Condition को Accept करके Agree और Continue पर क्लिक कर लीजिये।

Step 3 – इसके बाद True Balance आपसे जो भी Access करने की अनुमति मांगता है उसे Allow कर लीजिये, और अपने भाषा को चुन कर Start वाले Option पर क्लिक कर लीजिये।

Step 4 – फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Next वाले बटन पर क्लिक करना है, और OTP डालकर अपने मोबाइल नंबर से True Balance में रजिस्टर कर लेना है।

Step 5 – अंत में आपको अपना एक Password Set करना है और फिर Next वाले Option पर क्लिक कर लेना है. इस प्रकार से आपका अकाउंट True Balance पर बन जाएगा।

Step 6 – जब आपका Account True Balance पर बन जाता है तो आपको इसके डैशबोर्ड में 2 प्रकार के लोन देखने को मिल जाते हैं Cash Loan और Level – Up Loan. आगे बढ़ने से पहले आपको इन दोनों प्रकार के लोन के बारे में जान लेना आवश्यक है –

  • Cash Loan में आपको अधिकतम 50 हजार तक का पर्सनल लोन मिल जाता है और इसमें ब्याज की दर 5 से 12.9 प्रतिशत तक होती है और Tenure 3 से 6 महीने तक का होता है.Level Up Loan में आपको अधिकतम 15 हजार तक का पर्सनल लोन मिल जाता हैं और इसमें ब्याज की दर 5 प्रतिशत होती है और Tenure 62 दिन का होता है. इसमें आपको Level के अनुसार लोन मिलता है. यह लोन Level 1 में 1000 रूपये से शुरू होता है।

Step 7 – इन दोनों में से किसी भी एक लोन को Select करने के बाद आपको KYC Complete करने के लिए कहा जाएगा. KYC के लिए True Balance में निम्न Process है.

इसमें आपको पहले अपना PAN Card डालना है और Proceed वाले Option पर क्लिक करना है।

फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और OTP को दर्ज करके मोबाइल नंबर Verify करवा लेना है। इस प्रकार से आपकी KYC Verify हो जाती है।

Step 8 – KYC Verify करवा लेने के बाद Go To Loan वाले Option पर क्लिक करना है और Loan Amount और EMI Tenure को Select कर लेना है और Next वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।

Step 9 – इसके बाद इसमें आपको अपनी कुछ Basic Detail आपको फिल कर लेनी है जैसे –

  • आपका Relationship Status (जैसे कि आप Single हो, शादी – शुदा हो, तलाक शुदा हो)
  • आपकी Education की जानकारी डालनी है।
  • आपकी Housing Type (मतलब कि आप अकेले रहते हैं, रेंट पर रहते हैं, परिवार के साथ रहते हैं आदि)।
  • अपनी Job Select कर लेनी है (मतलब कि आप Salaried , Self Employee, Student, House – Wife हो)
  • अपनी कंपनी का नाम, Monthly Salary, और Salary Issue Date को Select कर लें।

यह सारी Process को करने के बाद आपकी Application Review में चले जाएगी। और जैसे ही आपका Loan Approve होगा आपको Notification मिल जाएगा। और आपको आगे की Process True Balance के द्वारा प्राप्त हो जायेगी।

 

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन कितना मिलता है?

TrueBalance Loan App से आप पर्सनल लोन अप्लाई कर सकते हैं। आपको यहां से पर्सनल लोन कम से कम 1 हज़ार रुपए से लेकर ज्यादा से ज्यादा 1 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं।

Hero FinCorp Loan App से लोन कैसे लें? Hero FinCorp Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है?

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज भी लगता है। अगर आप TrueBalance Loan App से लोन अप्लाई करते है तो आपको कम से कम 60% और ज्यादा से ज्यादा 154.8% तक का सालाना का ब्याज लग जाता है।

HDFC Bank Home Loan कैसे लें? HDFC Bank Home Loan इंटरेस्ट रेट 2024

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन कितने समय के लिए मिलता है?

आप किसी भी एप्लीकेशन से अगर लोन अप्लाई करते है तो आपको लोन को चुकाने के लिए समय दिया जाता है, तो अगर आप TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेते है तो आपको कम से कम 62 दिनों से लेकर ज्यादा से ज्यादा 12 महीने तक का समय भी मिल जाता है।

Creditt Loan App से लोन कैसे लें? Creditt Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेने पर आपको कौनसे दस्तावेज लगेंगे?

  • पहचान पत्र – आप आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • निवास प्रमाण पत्र – निवास प्रमाण पत्र में आप वोटर ID कार्ड, पैन कार्ड, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि दस्तावेजों को जमा करवा सकते हैं।
  • बैंक स्टेटमेंट की भी आपको जरुरत पड़ेगी, अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट नहीं है तो आप अपने पासबुक की पिछले 6 महीनों के लेन – देन की फोटो कॉपी भी दे सकते हैं।

Lenditt Loan App से लोन कैसे लें? Lenditt Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगती है?

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दू की अगर आप किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है तो अगर TrueBalance Loan App से लोन लेते है, तो आपको 0% से लेकर 6% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।

Loanfront Loan App से लोन कैसे लें? Loanfront Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App Customer Care Number?

 यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आप इन्हें ईमेल कर सकते हैं या फिर आप ट्रू बैलेंस एप के कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं किसी भी प्रकार की जानकारी लोन से संबंधित या कोई जानकारी चाहिए तो आप इन नंबरों पर संपर्क करें:-

Customer Car Number :  (0120)-4001028

Email : cs@balancehero.Com

Faircent Loan App से लोन कैसे लें? Faircent Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या पात्रता मापदण्ड है ?

  • आप Salaried/Self employed है तो आपको लोन मिल जाएगा।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए, तभी आपको TrueBalance Loan App से पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 58 वर्ष होनी चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और उसमें मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए।
  • इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड भी होना चाहिए।
  • आपके पास source of income होना चाहिए।
  • आपकी monthly income सालाना की 15,000 होनी चाहिए।

Jio Loan कैसे लें? Jio Loan Review 2024

TrueBalance Loan App के फीस और चार्जेस क्या लगते है?

दोस्तों अगर आप true Balance से लोन लेते है तो यह भी जाने ले:-

  • Late Fee – दोस्तों अगर आप लोन का भुगतान समय पर नही करे पर आपको आपके लोन पर panalty भी देना होता है तो आप अपने लोन की EMI को समय पर pay करे।
  • Processing Fee – Upto 2℅ से 5℅ तक।
  • Interest – सालाना 18℅ से 30℅ तक देना पड़ता है।
  • GST – सभी charges और Fee के ऊपर 18℅ का GST देना होगा।

LazyPay Loan App से लोन कैसे लें?LazyPay Loan App Review 2024

True Balance लोन का इस्तेमाल आप कहा-कहा कर सकते है?

  • अपने निजी खर्चे के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • शादी – विवाह में आप True Balance Loan का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • True Balance Loan से आप छुटियाँ मनाने जा सकते हैं।
  • अपनी शिक्षा में True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • वाहन को लेने के लिए True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अपने इलाज के लिए आप True Balance लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Sathi Kash Loan App से लोन कैसे लें? Sathi Kash Loan App Review

FAQs- True Balance Personal Loan से सम्बंधित प्रश्न

True Balance Loan App कस्टमर केयर का नंबर क्या है?

True Balance Loan App कस्टमर केयर का नंबर 01204001028 है।

True Balance Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

True Balance Loan App से 1000 से लेकर 100000 रूपये तक का लोन मिल जाता है।

True Balance Loan App से किस प्रकार का लोन मिलता है?

True Balance Loan App से पर्सनल लोन मिलता है।

Branch Loan App से लोन कैसे लें? Branch Loan App Review 2024

तो दोस्तो आज हमने जाना की किस प्रकार आप घर बैठे TrueBalance Loan App से ऑनलाइन लोन ले सकते हैं, TrueBalance Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कितना समय मिलेगा, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, TrueBalance Loan App से लोन कौन-कौन ले सकते हैं, TrueBalance Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है, TrueBalance Loan App से लोन कैसे लेते हैं, तो दोस्तो ये सब आज हमने इस पोस्ट में जाना।

तो दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और इसके अलावा आपके मन में कोई डाउट है, तो आप हमे कॉमेंट कर सकते है। आपका इतना कीमती समय देने के लिए बेहद शुक्रिया। मिलते है अगली पोस्ट में।

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Back to top button