Best Rupay Credit Card 2024 | Best Credit Cards 2024

Best Rupay Credit Card 2024

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको Best Rupay Credit Card 2024 के बारे में जानकारी देंगे। दोस्तों आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे आज से ठीक 1 साल पहले भारत में केवल 8 से 10 Rupay Credit Card उपलब्ध थे, लेकिन आज के समय में 2024 में 50 से ज्यादा Rupay Credit Card मार्केट में उपलब्ध है। बहुत सारे बैंक कोई ना कोई नया Rupay Credit Card हर महीने लॉन्च कर रहे हैं आपके बैंक ने भी शायद इसी महीने कोई Rupay Credit Card लांच किया होगा। तो ऐसे में आपके लिए भी यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि वह कौन से बेस्ट Rupay Credit Card है जो आप 2024 में ले सकते हैं। अब इन क्रेडिट कार्ड में आपको अलग-अलग प्रकार की सुविधा भी मिलने लग गई है जैसे कि लाउंज एक्सेस, डाइनिंग एक्सेस और मर्चेंट ऑफर्स। तो तो अब आपको यह सुनकर लग रहा होगा कि आपके पास भी एक Rupay Credit Card जरूर होना चाहिए, तो इसीलिए आपको हमारे इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा जिससे आपको पता लग जाए 2024 में वह कौन से बेस्ट Rupay Credit Card है जो आप ले सकते हैं। 

Best Rupay Credit Card 2024

 

आज की इस आर्टिकल में हम आपको तीन तरह के Rupay Credit Card के बारे में जानकारी देंगे।

  • Premium Credit Cards
  • Mid-Range Credit Cards
  • Life-Time Free Credit Card

 

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल को शुरू करते हैं और सबसे पहले हम आपको प्रीमियम Rupay Credit Card के बारे में जानकारी देते हैं। 

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card

हमारे लिस्ट पर सबसे पहले जो प्रीमियम क्रेडिट कार्ड आता है वह है Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card, यह क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक और टाटा न्यू के द्वारा कोलैबोरेशन से आया है। 

Card TypePremium
NameTata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
Joining Fee₹1,499 + GST
Renewal Fee₹1,499 + GST
Welcome Benefits1,499 NeuCoins on Tata Neu App

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको कितनी जॉइनिंग फीस देखने को मिल जाती है ?

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको ₹1500 की जॉइनिंग फीस देखने को मिल जाती है।

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card  में आपको कितनी रिन्यूअल फीस लगाई जाती है

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको ₹1500 की रिन्यूअल फीस देखने को मिल जाती है। हालांकि यह फ़ीस आपकी माफ करी जा सकती है अगर आप 1 साल के अंदर इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा 3 लाख से ज्यादा खर्च कर देते हैं।

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको कौनकौन से वेलकम बेनिफिट देखने को मिल जाते हैं

यहां पर आपको वेलकम बेनिफिट के तौर पर 1500 Neu Coins दिए जाते हैं। एक Neu Coins ₹1 के बराबर होता है। 

 

Interest Rates3.49% Per Month
Fuel Surcharge1% fuel surcharge waiver
Cash Advance Charges2.5% / minimum fee of Rs. 500.

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको कैश एडवांस चार्ज कितने लगाए जाते हैं

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको कम से कम ₹500 और 2.5% के कैश एडवांस्ड चार्ज लगाए जाते हैं। 

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको कितना इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है?

इस क्रेडिट कार्ड में आपको 3.49% प्रति माह के इंटरेस्ट रेट लगाये जा सकते हैं। वही आपको साल का 41.88% इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा। 

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको कितना Fuel Surcharge लगाया जाता है?

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card में आपको 1% का Fuel Surcharge Waiver  लगाया जाता है।

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card को लाइफटाइम फ्री कैसे लें

दोस्तों अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अक्सर खर्च करते रहेंगे और आप इसको इस्तेमाल करते रहते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड में आपको लाइफ टाइम फ्री ऑफर देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। 

 

Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card Insurance Benefits

इस क्रेडिट कार्ड में आपको एक करोड़ तक का एक्सीडेंटल ईयर था इंश्योरेंस मिल जाता है। 

आपको ओवरसीज हॉस्पिटलाइजेशन कर मिलता है 15 लाख तक का। 

आपको लास्ट कार्ड लायबिलिटी कर 9 लख रुपए का मिल सकता है यानी अगर आपका क्रेडिट कार्ड गायब हो जाता है तो ऐसी स्थिति में आपको 9 लाख तक का कवर मिल सकता है। 

 

तो दोस्तों यह थी हमारी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड। तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं मिड रेंज क्रेडिट कार्ड के बारे में जहां पर आपको एनुअल फीस काम देखने को मिलती है परंतु आप फिर भी इनको ले सकते हैं। 

 

Myntra Kotak Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए बनाया गया है जो ज्यादातर शॉपिंग करते हैं और अपना ज्यादा खर्चा खान पीन की चीजों में करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में आपको पहले ही ₹500 के वाउचर देखने को मिल जाते हैं अगर आप पहले 30 दिन के अंदर इस क्रेडिट कार्ड की मदद से कुछ भी वास्तु के लिए राशि खर्च करते हैं। इस क्रेडिट कार्ड में आपको कंप्लीमेंट्री लॉन्च एक्सेस देखने को मिल जाते हैं। हालांकि यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर अपना पैसा अपने फैशन में लगाते हैं यानी वह ज्यादा कपड़े खरीदतें हैं‌ 

 

Card TypeMid Range
NameMyntra Kotak Credit Card
Joining Fee₹500 + GST
Renewal Fee₹500 + GST
Welcome BenefitsMyntra voucher worth Rs. 500

 

Myntra Kotak Credit Card में आपको कितनी जॉइनिंग फीस देखने को मिल जाती है ?

Myntra Kotak Credit Card में आपको ₹500 की जॉइनिंग फीस देखने को मिल जाती है।

 

Myntra Kotak Credit Card  में आपको कितनी रिन्यूअल फीस लगाई जाती है?

Myntra Kotak Credit Card में आपको ₹500 की रिन्यूअल फीस देखने को मिल जाती है। हालांकि यह फ़ीस आपकी माफ करी जा सकती है अगर आप 1 साल के अंदर इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा 2 लाख से ज्यादा खर्च कर देते हैं।

 

Interest Rates3.7% Per Month
Fuel Surcharge1% fuel surcharge waiver
Cash Advance Charges2.5% / minimum fee of Rs. 500.

 

Myntra Kotak Credit Card में आपको कैश एडवांस चार्ज कितने लगाए जाते हैं?

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको कम से कम ₹500 और 2.5% के कैश एडवांस्ड चार्ज लगाए जाते हैं।

 

Myntra Kotak Credit Card में आपको कितना इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है?

इस क्रेडिट कार्ड में आपको 3.7% प्रति माह के इंटरेस्ट रेट लगाये जा सकते हैं। वही आपको साल का 44.40% इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा।

 

Myntra Kotak Credit Card Benefits

  1. अगर आप इस क्रेडिट कार्ड की मदद से Myntra की वेबसाइट पर जाकर कुछ भी खरीद देते हैं तो आपको 7.5% के डिस्काउंट देखने को मिल जाते हैं।
  2. आप इसके अलावा आपको 5% कैशबैक भी देखने को मिल जाते हैं अगर आप इनके प्रेफर्ड पार्टनर से कुछ खरीद देते हैं। 
  3. इसके अलावा आपको 1.25% का अनलिमिटेड कैशबैक देखने को मिल जाता है। 
  4. आपको माइलस्टोन बेनिफिट के तौर पर दो कंप्लीमेंट्री पीवीआर टिकट्स देखने को मिल जाते हैं। 
  • आपको एक बात का ध्यान रखना होगा आप एक ट्रांजैक्शन में अधिक से अधिक 750 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं, अगर आप Myntra की वेबसाइट से जाकर कुछ खरीदते हैं। 
  • और वहीं अगर आप प्रेफर्ड पार्टनर मर्चेंट से कुछ खरीदते हैं तो आप अधिक से अधिक एक बार में 1000 का मैक्सिमम कैशबैक ले सकते हैं। 

 

तो यह थे दोस्तों हमारे मीत रेंज क्रेडिट कार्ड, आई अब हम बात करते हैं उन क्रेडिट कार्ड के बारे में जो पूरी तरह से लाइफटाइम फ्री है और आप उनको इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दोस्तों लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड भारत में बहुत अधिक है तो किसी एक के बारे में बताना तो संभव नहीं है ऐसे में इस कैटेगरी में हम आपको एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी देंगे। 

 

 

IndusInd Platinum RuPay Credit Card​

सबसे पहले हम आपको IndusInd Platinum RuPay Credit Card​ के बारे में जानकारी देंगे। 

इस क्रेडिट कार्ड में ना आपको कोई जॉइनिंग फीस लगाई जाती है ना ही आपको कोई रिन्यूअल फीस लगाई जाती है। यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए सही साबित हो सकता है जो मुख्य रूप से शॉपिंग करते हैं। 

जैसे कि हमने आपको बताया यहां पर कोई जॉइनिंग फीस और रिन्यूअल फीस नहीं लगाई जाती है तो ऐसे में आपको कोई वेलकम बेनिफिट भी नहीं देखने को मिलता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई की मदद से इस्तेमाल करते हैं तो प्रत्येक ₹100 खर्च होने पर आपको दो रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं और वहीं अगर आप कोई नॉन यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं यानी आप यूपीआई के इस्तेमाल के बिना कोई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको एक रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे यहां पर एक रिवॉर्ड पॉइंट ₹0.35 के बराबर होते हैं। 

 

Jupiter Edge CSB​ Credit Card

दूसरे नंबर पर आता है दोस्तों Jupiter Edge CSB​ Credit Card…

यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो ज्यादातर शॉपिंग ट्रेवल और डाइनिंग करते हैं। यह क्रेडिट कार्ड पूरी तरह से लाइफटाइम फ्री है और यहां पर आपको दो प्रतिशत का कैशबैक देखने को मिलता है। 

यहां पर ना आपको कोई जॉइनिंग फीस लगाई जाती है ना ही आपको कोई एनुअल फीस लगाई जाती है। 

आपको यूपीआई स्पेंड पर 5% तक का कैशबैक मिलता है। 

इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे ब्रांड के वेलकम वाउचर देखने को मिल जाते हैं। 

इनके अलावा आप यहां पर प्रत्येक खर्चे पर एक प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं। 

यहां पर आपको एक प्रतिशत का फ्यूल सरचार्ज देखने को मिल जाता है।

 

Kotak League Platinum Credit Card

तीसरे नंबर पर आता है दोस्तों Kotak League Platinum Credit Card

  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको ₹500 के मूवी वाउचर वेलकम गिफ्ट के तौर पर दिए जाते हैं।
  • अगर आप 6 महीने के अंदर 125000 खर्च कर देते हैं तो आपको इस क्रेडिट कार्ड के द्वारा चार पीवीआर टिकट्स फ्री में दिया जाएंगे।
  • आप यहां पर कुछ स्पेशल कैटिगरी के अंदर आठ टाइम ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं।

Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे लें? Benefits 2024

तो यह थे दोस्तों हमारे बेस्ट Rupay Credit Card जिन्हें आप 2024 में ले सकते हैं, इनके अलावा दोस्तों अगर आपके पास भी कोई ऐसी क्रेडिट कार्ड है जो आपने इस्तेमाल किया हुआ है और आपको अच्छे लगे हैं उनके बारे में आप नीचे कमेंट में जरूर लिख सकते हैं। 

परंतु मैं उन लोगों के लिए भी कुछ बातें लिखना चाहूंगा जो व्यक्ति पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड लेने वाले हैं। दोस्तों क्रेडिट कार्ड एक ऐसा वस्तु है जो आपको बर्बाद कर सकता है लेकिन आपको बहुत फायदे में भी रख सकता है अगर आप इसको अच्छे से इस्तेमाल करते हैं। बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड को ऐसे इस्तेमाल करते हैं जैसे वह डेबिट कार्ड होता है। इस बात से हमारा मतलब यह है कि वह यह भूल जाते हैं कि जो भी अमाउंट में क्रेडिट कार्ड में से इस्तेमाल कर रहे हैं वह अमाउंट अभी उनके पास है ही नहीं वह आप बैंक से एक महीने के लिए उधार ले रहे हैं जिस पर आपको कोई इंटरेस्ट रेट नहीं लगाया जाएगा वह भी तब तक जब आप अगले महीने की 1 तारीख तक उन सभी राशि को वापस कर देते हैं। 

जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरने जाएंगे तो आपको बैंक यह बात जरूर कहेगा कि आप मिनिमम ड्यू अमाउंट भर सकते हैं इससे हमारा मतलब यह है कि अगर आपका क्रेडिट कार्ड का बिल ₹5000 बना है तो बैंक आपसे कहेगा कि आप ₹1000 ही दे दीजिए बाकी आप अगले महीने ईएमआई के तौर पर वापस कर सकते हैं परंतु दोस्तों आपने ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है क्योंकि अगर आपने ऐसा किया तो आप पर सालाना 40% से ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगाया जाएगा। तो ऐसे में अपने बैंक की इस चाल में नहीं बचाना है एक क्रेडिट कार्ड को सोच समझकर इस्तेमाल करना है।

तो दोस्तों अभी के लिए इतना ही आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, अगर आपका कोई भी सवाल या कोई भी सुझाव हो हमारे लिए तो आप हमें जरूर कमेंट में बताइएगा और आप कौन-कौन से क्रेडिट कार्ड और कौन-कौन से लोन कंपनियों के बारे में जानना चाहते हैं वह भी आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं तो अभी के लिए दोस्तों इतना ही आप यहां तक अगर हमारा आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अपना कीमती समय हमें देने के लिए हम आपके लिए ऐसे ही अच्छे पोस्ट अच्छी क्वालिटी के साथ लेकर आते रहेंगे तब तक के लिए आप हमारे इन आर्टिकल्स को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करते रहें ताकि आपके साथ-साथ उनका भी भला हो जाए। 

 

About bankofloan

Check Also

Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review 2024

Money View Loan App से लोन कैसे लें? Money View Loan App Review 2024

Money View Loan App दोस्तों जैसा आप सभी जानते ही है की हम सब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *