ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Adhar LoanEducation LoanLoan In HindiNew Loan AppOnline LoanPersonal Loan

Top 3 Student Loan Apps India In 2024

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Top 3 Student Loan Apps

ADVERTISEMENT

Top 3 Student Loan Apps : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी आज की नहीं पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले हैं स्टूडेंट लोन एप्स के बारे में जहां से अगर आप एक छात्र है या फिर अगर आप किसी छात्र के माता-पिता है तो आप लोन ले सकते हैं। आज के समय में जैसी शिक्षा प्रणाली है उसके अनुसार अगर कोई व्यक्ति उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसको बहुत ही ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है क्योंकि उन्हें न केवल स्कूल की फीस बल्कि ट्यूशन फीस किताबें और अगर विद्यार्थी किसी दूसरे शहर या फिर किसी दूसरे देश में जाकर पढ़ रहा है तो इन सब का खर्च बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर कोई भी विद्यार्थी या माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ना चाहता है तो वह इन सभी खर्चों के कारण अपने बच्चों को या तो पढ़ा ही नहीं सकता या फिर उन्हें अच्छी शिक्षा नहीं प्रदान कर पाएगा। ऐसे में आपके पास एक विकल्प होता है कि आप लोन लें। आप बैंकों की मदद से भी लोन ले सकते हैं और आज के समय में जिस प्रकार से ऑनलाइन प्रक्रियाएं कम कर रही हैं आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन जो प्ले स्टोर पर आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी के साथ मिलकर काम करती हैं के द्वारा लोन ले सकते हैं। 

आज के इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देंगे कि आप किस तरह से अपने घर पर बैठकर ही अपने विद्यार्थियों के लिए या फिर अगर आप स्वयं एक विद्यार्थी है तो किस तरह से लोन ले सकते हैं। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगेगी तो आप हमारी इस पोस्ट को उन दोस्तों तक और उन माता-पिता के पास रोड भेज देना जिनको अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए लोन की जरूरत है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको पांच ऐसे लोन एप्स के बारे में बताएंगे जहां से आप स्टूडेंट के लिए लोन ले सकते हैं। 

तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले मैं बता दूं की Student Loan App होते क्या है। 

Top Loan App Apply Online | Top Loan App Review 2023 |

Student Loan App क्या है? 

ADVERTISEMENT

Student Loan App यानी वह ऐप जो स्टूडेंट यानी छात्राओं को लोन प्रदान करके देते हैं। आप बैंकों से जाकर भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपके वहां पर लोन ज्यादा राशि में भी मिल सकता है जिस पर कम इंटरेस्ट रेट भी लगाया जाता है। परंतु ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेने का प्रमुख फायदा यह होता है कि आपको कुछ ही समय के अंदर लोन मिल जाता है आप 5 से 10 मिनट के अंदर ही लोन की राशि को अपने बैंक खाते में ले सकते हैं अगर आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज और आपका क्रेडिट स्कोर सही होता है। ऐसे में अगर आपको स्टूडेंट के लिए एकदम से पैसों की जरूरत पड़ गई है आपने कोई कोर्स खरीदना है तो ऐसे में आप Student Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

तो चलिए अभी पोस्ट शुरू करते हैं अभी मैं आपको Top 3 Student Loan Apps के बारे में बताने वाला हूं जो भारत में लोगों को लोन प्रदान करते हैं। 

ADVERTISEMENT

Top 3 Student Loan App 

Top 3 Student Loan App 

  1. mPokket 
  2. Pocketly 
  3. Paysense 

 

mPokket Loan App 

mPokket Loan App प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक ऐसा लोन एप है जिसके 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और इस 4.4 स्तर की रेटिंग भी प्राप्त है यानी यह एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध लोन एप्लीकेशन है अगर कोई व्यक्ति Student Loan App की तलाश कर रहा है। अगर आपने एक बार इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लिया और आपको पैसों की सच में जरूरत है तो आपने इसमें साइन अप भी कर लिया फिर उसके बाद यह कंपनी आपके पीछे पड़ जाने वाली है क्योंकि यह आपको लोन दिलवा के ही रहती है। अब ऐसे में अगर यह व्यक्ति आपको लोन दिलवा रही है तो यह आपको बार-बार फोन करती है कि अगर आपको लोन चाहिए तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करिए तो कुछ-कुछ व्यक्तियों के लिए यह बात थोड़ी निराशा की भी हो सकती है परंतु अगर उन्हें लोन की सच में जरूरत है तो यह लोन एप्लीकेशन उनके लिए वरदान साबित हो सकती हैं। तो ऐसे में अगर आपको 30000 का लोन चाहिए कुछ ही मिनट के अंदर तो आप mPokket Loan App को जरूर ट्राई कर सकते हैं यहां से आपको 0% के इंटरेस्ट रेट पर भी लोन मिल सकता है और अगर आप वेतन भोगी व्यक्ति है तो आपको अधिक राशि का लोन भी मिल सकता है। 

Jio Loan कैसे लें? Jio Loan Review 2024

mPokket Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है? 

अगर आप mPokket Loan App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम ₹500 और अधिक से अधिक ₹30000 का लोन मिल सकता है। लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर और इस बात पर निर्भर करती है कि आप वेतन भोगी व्यक्ति हैं या फिर आप एक स्टूडेंट है। 

 

mPokket Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलता है? 

mPokket Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 61 दिन और अधिक से अधिक 120 दिनों के लिए लोन मिल जाता है यानी आप लोन को कम से कम 2 महीने और अधिकतम 4 महीना के लिए ले सकते हैं। 

 

mPokket Loan App से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है? 

इंटरेस्ट रेट के मामले में mPokket Loan App का मुकाबला किसी भी और Student Loan App प्रदान करने वाली एप्लीकेशन से नहीं है क्योंकि यहां पर आपको 0% के इंटरेस्ट रेट पर भी लोन मिल जाता है और अधिकतम आपको 4% के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही अच्छा होता है फिर आप यहां पर 0% के इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं। 

 

mPokket Loan App में प्रोसेसिंग फीस कितनी लगाई जाती है? 

 mPokket Loan App में आपको ₹50 से लेकर ₹200 की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। आपको जो प्रोसेसिंग फीस लगाई जाएगी उसके साथ आपको 18% जीएसटी भी देना होगा। 

 

mPokket Loan App Eligibility Criteria  

  1. आप एक स्टूडेंट होने चाहिए।
  2. आपकी आयु 18 साल से ऊपर हो।
  3. अगर आप वेतन भोगी व्यक्ति है तो आपकी सैलरी ₹9000 से ज्यादा होनी चाहिए।

 

mPokket Loan App से लोन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है? 

  1. mPokket Loan App में अगर आप लोन लेते हैं तो यहां पर अगर कोई व्यक्ति विद्यार्थी है तो उसे कॉलेज आईडी कार्ड दिखाना होता है।
  2. आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य केवाईसी डीटेल्स होनी चाहिए।
  3. और वहीं अगर आप वेतन भोगी व्यक्ति के रूप में लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपके पास 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट या फिर सैलरी स्लिप होनी चाहिए। ऐसा बहुत सा कारण हो सकता है कि आपके पास अभी सैलरी स्लिप ना हो क्योंकि आपने अभी-अभी नई नौकरी को ज्वाइन किया है तो ऐसे में आपके पास कुछ नौकरी का जोइनिंग लेटर होना चाहिए।

तो यह थी mPokket Loan App , अगर आप mPokket Loan App से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से जाकर इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Flipkart Axis Bank Credit Card कैसे लें? Benefits 2024

Pocketly Loan App 

Pocketly Loan App के प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड है और इसे 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। इस एप्लीकेशन से आपको ₹10,000 तक का लोन बिना किसी पेपर वर्क में मिल जाता है। अगर आपको पैसों की जरूरत बहुत ही जल्दी है तो आपको यह एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और यहां पर आपको रेफर एंड अर्न का विकल्प भी देखने को मिलता है जिसके तहत अगर आप अपने लिंक के द्वारा अपने किसी दोस्त को यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते हैं तो आप ₹500 तक भी कमा सकते हैं। तो ऐसे में यह एप्लीकेशन एक ऐसे एप्लीकेशन के तौर पर काम करती है जहां से आप ना ही केवल लोन ले सकते हैं बल्कि एक अपने लिए इनकम का स्रोत भी बना सकते हैं क्योंकि आप जितना अपने दोस्तों से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाएंगे आपको उतने ही और रेफर एंड अर्न का इनाम मिलता जाएगा। 

 

Pocketly Loan App से कितना लोन मिल सकता है? 

Pocketly Loan App में आपको ₹1,000 से लेकर ₹10,000 तक का लोन मिल सकता है। यहां पर आपको अधिकतम ₹10000 तक की राशि का लोन मिल जाएगा ।

 

Pocketly Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? 

Pocketly Loan App में आपको कम से कम 61 दिन और अधिक से अधिक 120 दिनों के लिए लोन मिल जाता है। आप लोन को कम से कम 2 महीने और अधिक से अधिक चार महीनों के लिए ले सकते हैं। 

 

Pocketly Loan App से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है? 

Pocketly Loan App से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम एक प्रतिशत और अधिक से अधिक 3% के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है यह इंटरेस्टेड आपके प्रति माह लगाया जाएगा। इस तरह से यहां पर आपको मैक्सिमम अपर 12% से लेकर 36% का देखने को मिल जाता है। 

 

Pocketly Loan App से लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है? 

Pocketly Loan App से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको ₹20 से लेकर 120 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है। 

तो अगर आपको ₹1000 से लेकर ₹10000 तक की राशि बहुत ही इमरजेंसी में चाहिए तो आप Pocketly Loan App का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां से आप 24 घंटे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

IDFC First Bank Personal Loan कैसे ले? Personal Loan Interest Rate 2024

Paysense Loan App 

Paysense Loan App के भी प्ले स्टोर पर एक करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है और इस 3.6 स्तर की रेटिंग प्राप्त है। Paysense Loan App एक ऐसा लोन एप है जो 600 से ज्यादा शहरों में लोन प्रदान करता है और इसके 3 लाख से ज्यादा हैप्पी कस्टमर भी है यानी यहां पर 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लोन लिया है और वह खुश है। यहां पर आपको फ्लैक्सिबल एमी ऑप्शन के साथ जीरो कॉलेटरल के किफायती ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिल जाता है। आप यहां पर 5 लाख तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसे आप केवल 2 मिनट के अंदर अपने बैंक खाते में ले सकते हैं। अगर आप यहां पर लोन लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा क्रेडिट स्कोर होने की चिंता भी नहीं करनी होती है क्योंकि यहां पर हर व्यक्ति के लिए लोन उपलब्ध होता है। आप यहां पर बिल्कुल पेपर लेस तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

 

Paysense लोन एप्स से कितने तक का लोन मिल सकता है?

Paysense Loan App से आपको ₹5000 से लेकर ₹5 लाख तक का लोन कुछ ही समय में मिल सकता है। Paysense Loan App से आप अधिकतम ₹5 लाख का लोन ले सकते हैं। 

 

Paysense Loan App से कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है? 

Paysense Loan App से आप लोन को 16% से 36% के इंटरेस्ट रेट पर ले सकते हैं। Paysense Loan App में आपको लोन पर अधिकतम 36% के इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है। 

 

Paysense Loan App से आपको लोन कितने समय के लिए मिलता है? 

Paysense Loan App से आप लोन को कम से कम 3 महीने और अधिक से अधिक 60 महीना के लिए ले सकते हैं यानी आप लोन को 5 साल तक के लिए ले सकते हैं। 

 

Paysense Loan App में प्री पेमेंट चार्जेस कितने लगाए जाते हैं? 

अगर आप लोन को समय से पहले वापस करना चाहते हैं तो वह आप 6 ईएमआई के बात कर सकते हैं और उन पर भी आपको 4% का फॉर क्लोजर चार्ज लगाया जाता है , जिसके ऊपर आपको 18 परसेंट की एडिशनल जीएसटी लगाई जाएगी। 

 

Paysense Loan App में कितने लेट पेमेंट चार्जेस लगाए जाते हैं?

Paysense Loan App में आपको ₹500 के लेट पेमेंट चार्ज लगाए जाते हैं जिस पर 18% की जीएसटी भी लगाई जाएगी। आपको इन लेट पेमेंट चार्जेस को अवॉइड करना चाहिए क्योंकि पेमेंट लेट करने से न केवल आपको अलग से चार्ज लगाए जाते हैं बल्कि ऐसा करने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बिगाड़ सकता है। तो ऐसे में आप लोन को उतना ही ले जितना आप वापस कर सकते हैं और ऑटो डेबिट के फीचर को अनेबल करके रखें जिसके तहत अगर आप लोन की राशि को वापस करना भूल भी जाते हैं तब भी आपके बैंक खाते से निश्चित तारीख को निश्चित राशि अपने आप Paysense Loan App में वापस चली जाए। 

 

Paysense Loan App एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी आयु 21 साल से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • और हमने जैसे बताया था यह 600 से ज्यादा शहरों में लोन प्रदान करती है तो आप उन 600 शहरों के निवासी होने चाहिए।

HDFC Bank EV Car Loan कैसे लें? Interest Rate 2024

तो दोस्तों यह थी Top 3 Student Loan Apps India जो आपको लोन प्रदान कर सकती हैं अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पैसों की जरूरत है। आपको इन सभी स्टूडेंट लोन एप्स का इस्तेमाल बड़े हे धैर्यवान तरीके से करना चाहिए और आपको लोन अप्लाई करने से पहले सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट को सभी प्रकार के फीस एंड चार्जेस को ध्यान से देख लेना चाहिए ताकि आपके साथ फ्यूचर में किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान या फ्रॉड ना हो सके। 

तो अभी के लिए इतना ही अभी हमारी इस पोस्ट को हम विराम देते हैं और अगर आप हमारे पोस्ट को भी यहां तक पढ़ रहे हैं तो बहुत-बहुत धन्यवाद और अगर आपको कोई भी सवाल हो कोई सजाव हो तो आप हमें जरूर बताइए और आखिर में अगर आपका कोई भी दोस्त है जिसे लोन की जरूरत है तो आप उसे तक हमारी इस पोस्ट को जरुर पहुंचा दीजिए। 

अन्य पढ़े :
Axis Bank New Car Loan कैसे लें? Interest Rate 2024

Kotak Mahindra Bank Home Loan कैसे लें? इंटरेस्ट रेट 2023

Kotak Mahindra Bank Personal Loan कैसे लें? Interest Rate 2023

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Back to top button