Zype Loan App Se Loan Kaise Le?
आज के इस कठिन दौर में जहां महंगाई बढ़ती जा रही है और बेरोजगारी चारों तरफ फैली हुई है I वह हम सबको पैसों की जरूरत होती है कभी-कभी तो अपनों से मांगने पर भी हमें पैसे मिलते नहीं लेकिन मुसीबत के समय में पैसों की जरूरत तो सबको होती है I फिर वह चाहे कुछ सामान खरीदना हो या फिर बच्चों की शादी के लिए नहीं तो बच्चों के School और college की फीस के लिए लेकिन कई बार हमें समझ नहीं आता। पैसे आखिर आए कहां से? लेकिन परेशान होने की बात नहीं आज हम लोग इसी के बारे में चर्चा करेंगे यह एक mobile application है जिसका नाम Zype है।
और यह पर्सनल लोन एप है इस एप्लीकेशन की मदद से आप जरूरत के समय आसानी से paise पा सकते हैं I और फिर धीरे-धीरे आप पैसों को चुका भी सकते हैं तो देर किस बात की आइए जानते हैं I कि यह क्या है कैसे काम करता है और क्या-क्या documents हमें लगेंगे। paise कैसे मिलेंगे कितना ब्याज लगेगा कहीं यह झूठ तो नहीं सारे सवालों के जवाब का हम लोग विस्तारपूर्वक जानते हैं
इन्हें भी पढ़े -: Privo Loan App से लोन कैसे लें | Privo Loan App Review |
Zype Loan App Review
Zype Loan App कहीं यह सब झूठ या फ्रॉड तो नहीं
आज के समय में अनेकों अनेक कंपनियां है जो fraud और झूठी है जिसमें सीधे साधे भोले भाले लोग बिना जानकारी लिए हुए loan ले लेते हैं I और फिर बाद में उन्हें लोन से कहीं अधिक paisa देना पड़ता है और कई बार तो उनके paise डूब भी जाते हैं I और उन्हें paisa भी नहीं मिलता ऐसे में किसी पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो जाता है I और कहीं ना कहीं हमारे मन में भी सवाल आता होगा कि यह सब झूठ है लेकिन Zype मोबाइल एप्लीकेशन यह fraud नहीं है I यह real मोबाइल application है।
इन्हें भी पढ़े -: CashPo Loan App से लोन कैसे लें | CashPo Loan App Review |
और यह भारतीय रिजर्व बैंक के साथ में रजिस्टर एक NBFC के साथ मिलकर आपको loan देती है I इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है और आपको जो जो भी सवाल हो आप इनके helpline नंबर कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं I और सारी जानकारी ले सकते हैं और हमेशा अच्छे से जांच पड़ताल करके सब कुछ जान समझ कर ही लोन लेना चाहिए I customer care से बात करने के लिए आप नीचे दिए हुए जिसमें आपको सुविधा हो Gmail और call से आप संपर्क कर सकते हैं I
इन्हें भी पढ़े -: Kosh Loan App Apply Online | Kosh Loan App Review |
ईमेल सपोर्ट – Support@getzype.com
कॉल संपर्क करे – 022 2825 6467
Zype Loan App Interest Rate
Zype Loan App यदि हम लोग पर्सनल लोन ले तो कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा
इस मोबाइल एप्लीकेशन से यदि हम पर्सनल लोन लें तो उसका इंटरेस्ट कितना लगेगा? आइए हम लोग इसके बारे में जानते हैं I Zype Loan App से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको 18% से 36% तक का इंटरेस्ट रेट लग सकता है I और यह इंटरेस्ट रेट आपकी लोन प्रोफाइल पर कितना रिक्स है I उस जांच-पड़ताल से चार्ज किया जाता है और यह सभी के लिए अलग-अलग होता है।
इन्हें भी पढ़े -: Bank Of Baroda Personal Loan Apply Online | Interest Rate |
Zype Loan App से कितने तक का लोन मिलेगा?
Zype Loan App से हमें कितने रुपए का लोन मिल सकता है
अब आइए उसके विषय में बात करते हैं जिसके विषय में आप जानने के लिए तब से इंतजार कर रहे हैं I कि आखिर इससे हमें कितना रुपए मिलेगा लोन हम आपकी जानकारी के लिए हम बता दें इस मोबाइल एप्लीकेशन से आपको कम से कम 5 हजार से लेकर 5 लाख तक का लोन मिल सकता है I लेकिन यह निर्भर करता है कि आपकी लोन प्रोफाइल कैसी है और आपकी इनकम कितनी होती है I और अगर बैंक को सब कुछ ठीक-ठाक पर ही लगा तो वह आपको एक अच्छा लोन जरूर देगा I
इन्हें भी पढ़े -: Prefr Loan App से लोन कैसे मिल सकता हैं? Prefr Loan App Review |
Zype Loan App Tenure Rate
Zype यदि हम लोग लोन ले तो उसको चुकाने का कितना समय मिलता है
आज अभी हम लोग कहीं से भी पर्सनल लोन लेते हैं तो उसका चुकाने का समय निर्धारित होता है I कि हम धीरे-धीरे करके अपने लोन को चुका दें अगर आप भी इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं I तो आपको भी यह जानना जरूरी है I कि उसको चुकाने में आखिर कितना टाइम लगेगा इस एप्लीकेशन से लोन लेने से आपको चुकाने के लिए 3 महीने से 12 महीने तक का टाइम मिलता है I और आप अपनी जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं I कि आपको इस टाइम के बीच कितने समय तक लोन को चुकाना है।
इन्हें भी पढ़े -: Kissht Loan App Se Loan Kaise Le | Kissht Loan App Review |
Zype Loan App Eligibility Criteria
Zype Loan App से लोन किन–किन लोगों को मिलेगा
आपकी जानकारी के लिए बता दें आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो यह चीजें आपके पास होने चाहिए I तभी आपको लोन मिलेगा तो आइए जानते हैं कि लोन लेने के लिए हमें किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।
आप एक भारत के नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।
आपकी सैलरी हर महीने कम से कम ₹15000 तक होनी चाहिए।
आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए और सैलरी स्लिप बस इन तीन डाक्यूमेंट्स के अलावा और आपको कुछ नहीं लगेगा। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए क्योंकि ओटीपी आपका उससे नंबर पर आएगा।
Zype Loan App से लोन कैसे लें?
Zype Loan App लोन से आप कैसे लोन ले सकते हैं आइए जानते हैं
यदि आपको यह मालूम नहीं कि इस मोबाइल एप्लीकेशन से आप कैसे लोन ले सकते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं I आज हम लोग इससे के बारे में आपको जानकारी देंगे सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर में जाकर आपको सर्च करना है I Zype Instant Personal Loan App और फिर आपको अपने मोबाइल से इसको डाउनलोड कर लेना है I उसके बाद इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर आपको अपना अकाउंट बना लेना है I
इन्हें भी पढ़े -: Upwards Loan App से लोन कैसे ले | Upwards Loan App Review |
और फिर जो जो जानकारी है आपसे मांगे जैसे आपका नाम पैन नंबर और उन सब जानकारी को आपको इसमें दे देना है I और उसके बाद यदि आपका सिविल इसकोर अच्छा है तो आपको एक क्रेडिट लाइन भी मिल जाएगा और क्रेडिट लाइन सो होने के बाद आपको अपनी कंप्लीट KYC करनी होगी।अपना आधार नंबर और अपनी एक फोटो डालकर और उसके बाद आपको लोन चुनने का मौका मिलेगा कि आपको लोन में कितने पैसे मिलेंगे उसके बाद आपको एक EMI प्लान को चुनना होगा। कि आप हर महीने अपने कितना पैसा लोन को चुकाने के लिए देंगे और आपको ENACH के प्रोसेस को पूरा करना होगा बस उसके बाद 5 मिनट में लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
इन्हें भी पढ़े -: IndiaLends Loan App Apply Online | Review & Interest Rate |
आप अपने सभी EMI भुगतान समय पर जरूर कर दें ताकि आगे भी किसी भी प्रकार की समस्या का आपको सामना ना करना पड़े धन्यवाद
इन्हें भी पढ़े -: YES Bank Wellness Credit Card Kaise Le | Benefits , Rewards |