Piramal Finance Loan App से लोन कैसे लें? Full Details
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और पोस्ट में जिसमें आज हम आपको Piramal Finance Loan App के बारे में जानकारी देंगे। स्टेशन में आपको ना ही केवल अलग-अलग प्रकार के लोन की सुविधा मिलती है बल्कि यहां पर अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट भी चेक कर सकते हैं। यहां पर आपको पर्सनल लोन से लेकर होम लोन तक मिल सकते हैं। यहां पर आपको प्रदान किए गए लोन अलग-अलग लोगों को देखकर ही दिए जाते हैं। Piramal Finance कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी तो Piramal Finance को 40 साल से ज्यादा का तजुर्बा है। यहां पर आपको अलग-अलग प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट जैसे कि मोचन फंड और इंश्योरेंस भी देखने को मिल जाते हैं। Piramal Finance का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को अच्छी सी अच्छी वित्तीय सहायता प्रदान करना है। Piramal Finance Loan App की मदद से आप केवल 2 मिनट के अंदर अपना मुफ्त में क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं।
Piramal Finance Loan App में कितने तरह के लोन मिलते हैं?
Piramal Finance Loan App में आपको मुख्य रूप से 6 तरह के लोन मिलते हैं।
Buy New Home -: अगर आपने आकर खरीदना चाहते की और आपको उसके लिए पैसों की जरूरत है तो आप Piramal Finance Loan App से लोन लेकर अपना नया घर खरीद सकते हैं।
ADVERTISEMENT
Home Construction -: अगर आप कोई नया घर बनवाना ही चाहते हैं तो उसके लिए भी आप Piramal Finance से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Business Loan -: अगर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं या फिर अपने बिजनेस को शुरू ही करना चाहते हैं तो आप Piramal Finance Loan App से Business Loan ले सकते हैं।
ADVERTISEMENT
Personal Loan -: Personal Loan Piramal Finance Loan App का सबसे मशहूर लोन है और आज के समय में बहुत से लोगों को पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है। तो ऐसे में आप Piramal Finance Loan App से यह लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
Loan Against Property -: अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी है इसे आप अभी इस्तेमाल में नहीं ले रही हैं तो आप उसके बदले में लोन ले सकते हैं।
Secured Business Loan -: Piramal Finance Loan App में आप सिक्योर्ड बिजनेस लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे Piramal Finance Loan App से मिलने वाले लोन के कुछ प्रकार आइए अपील के बारे में विस्तार में आपको जानकारी देते हैं।
इसे भी पढ़े -: No charge on UPI payments, it is ‘FREE’: NPCI
ADVERTISEMENT
Piramal Finance Home Loan
Piramal Finance में कितने तक का Home Loan मिल सकता है?
Piramal Finance से आप ₹5,00,000 से लेकर 2 करोड़ तक का होम लोन ले सकते हैं।
Piramal Finance से कितने समय के लिए Home Loan मिल सकता है?
Piramal Finance से आपको 30 साल के लिए लोन मिल सकता है।
Piramal Finance कितने ब्याज दर पर Home Loan मिलता है?
Piramal Finance Loan App से आपको 11% के सालाना ब्याज पर होम लोन मिल सकता है।
यह तो बात रही होम लोन की, लेकिन यहां पर Piramal Finance Loan App में आपको होम लोन के अंदर ही बहुत सारी अलग-अलग श्रेणियां देखने को मिल जाती है।
Piramal Finance Loan App Home Loan Types
Construction Loan -: यदि आप अपने घर को बनाना चाहते हैं तो आप यह लोन प्राप्त करते हैं।
Renovation Loan -: यदि आपका पहले से ही कोई घर है और आप उसको सवारने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोग कब प्राप्त करेंगे।
Extension Loan -: अगर आप अपने घर में कोई नया कपड़ा बनवाना चाहते हैं या फिर आपको नई मंजिल की जरूरत है तो आप एक्सटेंशन लोन ले सकते हैं।
Low Balance Loan -: अगर आप अपने किसी ने लोन को किसी अन्य बैंक से यहां पर लाना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े -: Candy Cash Loan App से लोन कैसे लें? Candy Cash Loan App Review 2023 |
Home Construction Loan
Piramal Finance में Home Construction Loan कितने तक का मिल सकता है?
Piramal Finance में आपको आपके प्रॉपर्टी का 90% लोन मिल सकता है।
Home Renovation Loan
Piramal Finance में कितने तक का Home Renovation Loan मिल।सकता हैं?
Piramal Finance में आपको ₹3 लाख से ₹5 करोड़ तक का होम लोन मिल सकता हैं। आप लोन की राशि से घर को पेंट, घर की फ्लोरिंग, वाटरप्रूफिंग जैसे अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Piramal Finance Home Renovation Loan के फायदे?
- यहां पर आपको Piramal Finance Home Renovation में आसान एलिजिबिलिटी में ही लोन मिल सकता हैं।
- अगर आप एक घर के मालिक हैं तो आपको ये Piramal Finance होम रेनोवेशन लोन मिल सकता हैं।
- आपको ₹3 लाख से ₹5 करोड़ तक का लोन मिल सकता हैं।
- यहां पर आपको इंटरेस्ट & टैक्स बैनेफिट्स भी देखने को मिल जाते है।
Low Balance Transfer
Piramal Finance Low Balance Transfer में कितने ब्याज पर लोन मिल सकता हैं।
यहां पर आपको 11% के ब्याज पर लोन मिल जाता हैं।
तो यह थी Piramal Finance के द्वारा दिए जाने वाले होम लोन की जानकारी आइए अब हम Piramal Finance के द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन के बारे में जान लेते हैं।
Piramal Finance Business Loan
Piramal Finance में Business Loan कितने तक का मिल सकता है?
Piramal Finance में आपको ₹100000 से लेकर ₹10,00,000 तक का बिजनेस लोन फ्लैक्सिबल किस्तों में मिल सकता है।
Piramal Finance में Business Loan पर कितने प्रतिशत के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है?
Piramal Finance में आपको 17% के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
Piramal Finance से कितने समय के लिए Business Loan मिल सकता है?
Piramal Finance से बिजनेस लोन आप 60 महीने यानी 5 साल के लिए ले सकते हैं।
Loan Against Property
Piramal Finance में Loan Against Property के तहत कितने तक का लोन मिल सकता है?
Piramal Finance में आपको ₹2 करोड़ तक का लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी मिल सकता है जिसका आप इस्तेमाल अपने बिजनेस में कैश लाने के लिए कर सकते हैं।
Piramal Finance से आपको जो Loan Against Property मिलता है वह आपकी प्रॉपर्टी मार्केट वैल्यू का 60% होता है। अगर आप अपने साथ कोई को एप्लीकेंट जोड़ लेते हैं तो आपको ज्यादा Amount का लोन मिल सकता है। अगर आपके पास कोई प्लॉट है अगर आपके पास कोई रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है तो आप उनको लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के तहत लोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप सेल्फी फ्लोएड हैं तो आपको 5 करोड़ तक का मैक्सिमम लोन लिमिट में जाएगा। लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेने के लिए या फिर होम लोन लेने के लिए आप 20 साल के होने चाहिए। अगर आप लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं तो आपकी आयु 21 साल से 50 वर्ष की होनी चाहिए। आपका सिबिल स्कोर 750 का होना चाहिए और आपकी सालाना आय 3 लाख से ज्यादा हो। आपके पास 1 साल से लेकर 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए।
Piramal Finance Secured Business Loan
Piramal Finance में Secured Business Loan कितने तक का मिल सकता है?
यहां पर आपको 25 लाख तक का सिक्योर्ड बिजनेस लोन मिल सकता है।
Piramal Finance में Secured Business Loan कितने समय के लिए मिल सकता है।
Piramal Finance से आपको 15 साल के लिए लोन मिल सकता है।
Piramal Finance में Secured Business Loan कितने प्रतिशत के इंटरेस्ट रेट पर मिलता है?
Piramal Finance में आपको 12.50% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
सिक्योर्ड बिजनेस लोन और अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन में क्या अंतर है?
- Secured Business Loan में आपको ज्यादा लोन राशि मिलती है वही आपको UnSecured Business Loan में कम Loan राशि दी जाती है।
- Secured Business Loan में आपको लोन पर कम इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है वहीं दूसरी तरफ UnSecured Business Loan में आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
- Secured Business Loanआपको ज्यादा समय के लिए मिल सकता है लेकिन UnSecured Business Loan आपको अधिक समय के लिए नहीं दिया जाता।
- अगर आप Secured Business Loan लेना चाहते हैं तो आपके पास एक कॉलेटरल होना जरूरी है लेकिन UnSecured Business Loan में आपको किसी भी तरह के कॉलेटरल की जरूरत नहीं होती है।
Working Capital Secured Business Loan
Piramal Finance Working Capital Secured Business Loan
Piramal Finance के द्वारा आप को 9 से 12 महीने के लिए कम समय के लिए वर्किंग कैपिटल लोन मिल जाते हैं। अगर आप एक सीजनल बिजनेस करते हैं तो आप यह लोन प्राप्त करके अपने बिजनेस की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
आइए दोस्तों अब हम बात कर लेते हैं Piramal Finance के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में यानी Piramal Finance Personal Loan।
Piramal Finance Personal Loan
Piramal Finance में आपको कितने तक का Personal Loan मिल सकता है?
Piramal Finance में आपको ₹100000 से लेकर ₹1000000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। Piramal Finance में आपको कम से कम ₹100000 का पर्सनल लोन मिल सकता है। Piramal Finance में आपको ज्यादा से ज्यादा 1000000 रुपए का पर्सनल लोन मिल सकता है।
Piramal Finance से आपको Personal Loan कितने समय के लिए मिल सकता है?
Piramal Finance से आपको 60 महीने यानी 5 साल के के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है।
Piramal Finance से कितने इंटरेस्ट रेट पर Personal Loan लिया जा सकता है।
Piramal Finance से अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको उस पर्सनल लोन पर 12.99% का इंटरेस्ट रेट लगाया जाता है।
Piramal Finance में Personal Loan लेने पर कितनी प्रशासन पीस लगाई जाती है?
Piramal Finance में आपको पर्सनल लोन लेने पर 0.50% से लेकर 2.50% तक की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है।
Piramal Finance से Personal Loan के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
किस कंपनी से लोन लेने के लिए आप वेतन भोगी या स्वरोजगार होनी चाहिए।
इसे भी पढ़े -: CreditMantri Loan App से लोन कैसे लें? CreditMantri Loan App Review 2023 |
Piramal Finance से Personal Loan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है।
- अगर Piramal Finance से आप लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको पैन कार्ड तो देना ही होता है।
- यहां पर आपको कुछ केवाईसी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जिनमें…
- आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट इन में से किसी भी एक दस्तावेज का उपयोग कर सकते हैं लेकिन यह कंपनी आधार कार्ड को ज्यादा रिकमेंड करती है
- एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इनकम डाक्यूमेंट्स के लिए आपके पास पिछले महीने की सैलरी स्लिप और 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट होनी चाहिए।
- अगर आप ज्यादा राशि का लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक को एप्लीकेंट होना चाहिए।
Piramal Finance से Personal Loan पर कौन-कौन से फायदे देखने को मिलते हैं?
- यहां पर आपको जीरो फोर क्लोजर चार्ज लगाया जाता है।
- यहां पर आपको अधिक राशि तक का लोन मिल जाता है।
- Piramal Finance से आपको लांच पर बहुत ही जल्दी अप्रूवल मिल जाता है और लोन आपके बैंक खाते में बहुत जल्दी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
- यहां पर आपको ऐसी ईएमआई प्रदान करे जाती है जो आपकी जेब को ज्यादा दिक्कत नहीं देती।
- आपको कम से कम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
Piramal Finance में Personal Loan के प्रकार कौन-कौन से हैं?
- अगर आप होम इंप्रूवमेंट करवाना चाहते हैं तो आप उसके लिए लोन ले सकते हैं।
- अगर आपको वेडिंग करवाना चाहते हैं तो आपको जो खर्चा होगा तो आप उन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- अगर आप कहीं पर ट्रैवल करने की सोच रहे हैं तो उस चीज के लिए आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- अगर आप कहीं पर छुट्टियां मनाने जा रहे हैं तो आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- अगर आपके पास कोई मेडिकल एमरजैंसी आ गई है तो ऐसी स्थिति में आपको यह कंपनी पर्सनल लोन दे देगी।
- अगर आपके पास इस महीने कुछ ज्यादा ही खर्चा आ गए हैं तो उस चीज के लिए भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- अगर आप के सर पर कोई और लोन चढ़ा हुआ है तो उस लोन को उतारने के लिए भी आप यहां पर पर्सनल लोन ले सकेंगे।
- त्योहारों के पास अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप ऐसी स्थिति में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां पर पेंशनर के लिए भी पर्सनल लोन मिल जाता है इनसे अभी अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
- यहां पर स्टूडेंट्स भी पर्सनल लोन ले सकते हैं जिनमें वह अपने खर्चों को पूरा कर सकते हैं।
Piramal Finance FAQ
पर्सनल लोन क्या है?
पर्सनल लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अलग-अलग प्रकार के कामों को पूरा करने के लिए होने वाली है पैसों की जरूरतों को खत्म करने के लिए कर सकते हैं जिनमें अगर आपको ही लोन भी उतारना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आप पर्सनल लोन ले सकते हैं।
क्या मेरा क्रेडिट स्कोर Piramal Finance से पर्सनल लोन मिलने के चांसेस को प्रभावित करता है?
जी हां आप का आप का क्रेडिट स्कोर एक महत्वपूर्ण सेक्टर है जो Piramal Finance के द्वारा देखा जाता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तो आपको ज्यादा राशि का लोन कम इंटरेस्ट रेट पर ज्यादा समय के लिए मिल सकता है।
Piramal Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी मासिक आय होनी चाहिए?
आपकी सैलरी 15000 होनी चाहिए।
Piramal Finance के द्वारा आप को पर्सनल लोन पर अधिक से अधिक कितनी राशि मिल सकती है?
आपको पर्सनल लोन पर अधिक से अधिक ₹10,00,000 तक मिल सकता है।
क्या Piramal Finance में फोरक्लोजर चार्ज को माफ किया जा सकता है?
जी हां अगर आप अपने लोन की 12 ईएमआई को समय सिर झुका देते हैं तो उसके बाद आप लोन की सारी राशि को एक साथ ही वापस कर सकते हैं जिस पर आपको कोई भी अन्य चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़े -: Lendingkart Loan App Se Loan Kaise Le | Review 2023 | Apply |
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT