LenDenClub Loan App से लोन कैसे लें? LenDenClub Loan App Interest Rate 2023 |

LenDenClub Loan App

आज हम LenDenClub Loan App के बारे में सारी जानकारी आपको बताने की कोशिश करेंगे। LenDenClub Loan App एक ऐसा लोन एप्लीकेशन हैं जहाँ से आप लोन ले ही नहीं बल्कि आप लोन प्रदान भी कर सकते हैं। आप लोन प्रदान करने के लिए इस एप्लीकेशन में इन्वेस्टमेंट करेंगे। आपको आपकी इन्वेस्टमेंट में 12% तक का ब्याज भी मिल सकता हैं। अभी तक इस एप्लीकेशन में 20 लाख से ज्यादा इन्वेस्टर्स हैं जिन्होंने अभी तक 11 हज़ार करोड़ की इन्वेस्टमेंट कर दी हैं।

LenDenClub Loan App से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसी कंपनी की दूसरी एप्लीकेशन Instamoney Loan App को डाउनलोड करना होगा।

LenDenClub Loan App से लोन कैसे मिल सकता है? ये लोन कितने ब्याज पर मिल सकता है? LenDenClub Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा? ये सब जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको देंगे तो आप हमारी इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़े।

 

Loan Amount₹5,000-₹25,000
Interest Rate24% से 35.88%
Tenure Rate91 दिन से 150 दिन
Processing Fees₹500+GST(₹90)
Assessment Fee₹199
Age Required21-45 Years
Salary Required₹12,000
Disbursement Time10 min to 2 hours

 

LenDenClub Loan App से लोन कैसे लें?(LenDenClub Loan App Apply Online)

  • LenDenClub Loan App इंस्टॉल करें।
  • अपने मोबाइल नंबर की मदद से sign-up करना है।
  • इसके बाद आपने अपनी बेसिक डिटेल्स डालनी हैं।
  • इसके बाद लोन राशि के लिए अपने केवाईसी दस्तावेज जमा करें।
  • इसके बाद आपके बैंक में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

LenDenClub Loan App Loan Amount

LenDenClub Loan App Loan Amount

दोस्तों यदि आप इस LenDenClub Loan App से आपको ज्यादा से ज्यादा ₹5,000-₹25,000 का लोन मिल सकता है। आपको कम से कम ₹5 हज़ार तक का लोन मिल सकता हैं।

तो दोस्तों अब आपको यह पता लग गया है कि आपको इस LenDenClub Loan App की सहायता से कितना लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: ClickKredit Loan App Se Loan Kaise Le | ClickKredit Loan App Review 2023 |

LenDenClub Loan App Benefits

  1. आपको ₹25 हज़ार तक का लोन मिल सकता हैं।
  2. आपके खाते में लोन की राशी कुछ ही समय में ट्रान्सफर कर दी जाती हैं।
  3. आपको 150 दिनों के लिए लोन मिल सकता हैं।
  4. आप जो राशी को इस्तेमाल करेंगे, केवल उसी राशी पर आपको ब्याज देना होगा।
  5. आपको 0% से 5% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं।
  6. आपको कोई भी पेपरवर्क की ज़रूरत नहीं होती हैं।

इन्हें भी पढ़े -: IndiKash Loan App से लोन कैसे लें? IndiKash Loan App Review 2023 |

LenDenClub Loan App Example

अगर आप ₹10,000 का लोन लेते हैं। जिसपर आपको 24% का ब्याज लगाया जाता हैं। आप इस लोन को 5 महीनों के लिए लेते हैं। आपको कुल ब्याज ₹1,000 का देखने को मिल जाता हैं। तो इस तरह से आपको कुल ₹11,000 5 महीनों में मासिक ₹2,200 की EMI क साथ वापिस करना होगा। आपको ₹590 की प्रोसेसिंग फ़ीस & ₹199 की असेसमेंट फ़ीस भी देखने को मिल जाएगी।

इन्हें भी पढ़े -: PayMe Loan App Apply Online 2023 | PayMe Loan App Interest Rate 2023 |

LenDenClub Loan App Eligibility Criteria

  1. आपकी आयु 21 से 45 साल की होनी चाहिए।
  2. आप भारत के नगरिक होने चाहिए।
  3. आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहियें।
  4. आपकी सैलरी ₹12 हज़ार की होनी चाहिए।
  5. आपके पास एक स्टेबल आय का स्रोत होना चाहिए।

LenDenClub Loan App Interest Rate

LenDenClub Loan App Interest Rate

LenDenClub Loan App से आपको 24% से 35.88% का ब्याज लगाया जाता है। आप कम से कम 2% प्रति माह के ब्याज दर पर लोन ले सकता हैं। आपको अधिकतम मासिक ब्याज 2.99% का देखने को मिल जाता हैं।

तो अब हमने यह जान लिया है कि इस LenDenClub Loan App से कितने तक का लोन प्राप्त हो सकता है और हमको उस लोन पर कितना ब्याज पड़ने वाला है।

इन्हें भी पढ़े -: Tradofina Loan App से लोन कैसे लें? Tradofina Loan App Review 2023

LenDenClub Loan App Tenure Rate

LenDenClub Loan App से आपको लोन 91 दिन से 150 दिन के लिए मिल सकता है। आपको ज्यादा से ज्यादा 150 दिनों के लिए लोन मिल सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: Piramal Finance Loan App से लोन कैसे लें? Full Details

आज आपने जाना की LenDenClub Loan App से कितने तक का लोन मिल सकता है? LenDenClub Loan App कितने ब्याज पर लोन देती है? LenDenClub Loan App से कितने समय के लिए लोन मिल सकता है? LenDenClub Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते है? LenDenClub Loan App से लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेजो की जरूरत होती है? LenDenClub Loan App से लोन कौन कौन ले सकता है? आज हमने यह सब LenDenClub Loan App के बारे में जाना।

 

होम पेज पर जाने के लिएक्लिक करें
अन्य पर्सनल लोन की जानकारी के लिए क्लिक करें
अन्य बिज़नस लोन की जानकारी के लिएक्लिक करें
क्रेडिट कार्ड की जानकारी के लिएक्लिक करें

 

About bankofloan

Check Also

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App TrueBalance Loan App : दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *