ICICI Bank Car Loan Full Details In Hindi 2023 | ICICI Bank Car Loan Interest Rate 2023

ICICI Bank Car Loan

क्या आपका भी ऐसा सपना हैं की आप अपनी कार्ड खरिधे? तो ऐसे में आपके लिए ICICI Bank Car Loan एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता हैं , जिसकी मदद से आप कार खरीद सकते हैं। यहाँ से आपको लोन बेस्ट इंटरेस्ट रेट पर मिल सकता हैं। यहाँ से आपको 1 लाकह से लोन मिलने शुरू हो जाते हैं।

आज हम आपको ICICI Bank Car Loan के बारे में ही सारी जानकारी प्रदान करेंगे।

HDFC Bank Salary Plus से लोन कैसे लें? HDFC Bank Salary Plus Review

ICICI Bank Car Loan Types

  1. Pre-Owned Car Loan
  2. Top-Up Loan
  3. Refinance Loan
  4. Pre-Approved Car Loan

Kotak Mahindra Bank PayDay Loan से लोन कैसे लें? PayDay Loan Full Details

ICICI Bank Car Loan Features

  1. यहाँ से आपको 1 लाख का कार लोन 8 सालों के लिए लोन मिल सकता हैं।
  2. यहाँ पर आपको कार की कीमत का 100% कीमत फाइनेंस मिल में मिल जाती हैं।
  3. आपको लोन कम से कम कागज़ी करवाई के तहत मिल जाता हैं।
  4. आपको लोन 8 सालों के लिए मिल सकता हैं।
  5. आप लोन को 4% के ब्याज पर भी ले सकते हो।

KreditBee Loan App से लोन कैसे लीं? KreditBee Loan App Review 2023

ICICI Bank Car Loan Eligibility Criteria

  • आपकी उम्र 18 से 65 साल की होनी चाहिए।
  • आपकी सालाना आय 2 लाख 40 हज़ार की होनी चाहिए।
  • आपके पास लेटेस्ट वेतन की पर्ची होनी चाहिए।
  • आप कम से कम 1 साल के लिए काम रहते होने चाहिए।

Axis Bank 24×7 FelxiCredit क्या हैं? Axis Bank 24×7 FelxiCredit Benefits In Hindi |

ICICI Bank Car Loan Amount

ICICI Bank Car Loan में आपको कम से कम ₹1 लाख का कार लोन मिल सकता हैं। यहाँ आपको अधिकतम 50 लाख का कार लोन मिल सकता हैं।

FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review

ICICI Bank Car Loan Interest Rate

आप ICICI Bank Car Loan को 4%-20% तक के ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको कम से कम 4% तक ब्याज लगाया जाता है। आपको ICICI Bank से ज्यादा से ज्यादा 20% का ब्याज लगाया जाता है।

IndiaLends Loan App से लोन कैसे लें? IndiaLends Loan App Review 2023

ICICI Bank Car Loan Tenure Rate

ICICI Bank से आप 1 साल से 8 साल के लिए लोन ले सकते हैं। ICICI Bank से आप अधिकतम 8 साल के लिए कार लोन ले सकते हैं।

LoanTap Loan App से लोन कैसे लें? LoanTap Loan App Review 2023

ICICI Bank Car Loan Processing Fees

ICICI Bank Car Loan में आपको ₹999 से ₹8,500 की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं, अगर आप पुरानी नई कार खरीदेते हैं।

NAVI Loan App से लोन कैसे लें? NAVI Loan App Review 2023

ICICI Bank Car Loan Documentation Charges

आपको ₹650 के Documentation Charges देने होंगे।

NIRA Loan App से लोन कैसे लें? NIRA Loan App Review 2023

ICICI Bank Car Loan Penal Interest

ICICI Bank Car Loan में आपको 2% प्रति माह का पेनल इंटरेस्ट रेट लगाया जाता हैं।

MoneyView Loan App से लोन कैसे लें? MoneyView Loan App Apply Process 2023

ICICI Bank Car Loan Foreclosure/Part Payment Closure Charge

यह आपको 2%-3% का देखने को मिलता हैं अगर आप लोन को 24 महीने से पहले ही बंद करवाना चाहते हैं ।

Rupee112 Loan App से लोन कैसे लें? Rupee112 Loan App Review

ICICI Bank Car Loan Documents Required

  1. एप्लीकेशन फॉर्म
  2. पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
  3. KYC दस्तावेज़
  4. इनकम प्रूफ के लिए लेटेस्ट सैलरी स्लिप & पिछले साल का ITR अगर आप भरते हैं।
  5. 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट

Eduvanz Loan App से लोन कैसे लें? Eduvanz Loan App Apply Process 2023

ICICI Bank Car Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आप ICICI Bank की वेबसाइट में जायेंगे।
  • इसके बाद अपने Car Loan को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको कौन सा Car Loan चाहिए उसे चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको Apply Online के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपने आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना हैं।
  • अब बैंक आपकी प्रोफाइल को चेक करेगा।
  • आवेदन करने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी लोन सम्भंदित जानकारी देंगे।

आप अपने नज़दीकी किसी भी कार शोरूम में जाके भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023

अगर हमारी राय में अगर आपको कार लोन की आवश्यकता है, तो आपको ICICI बैंक की वेबसाइट पर जाने की बजाय उनकी सबसे निकटतम शाखा में जाकर आवेदन करना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से आपके लोन मिलने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं और आपको लोन पर ब्याज भी कम लगा सकता है। आप बैंक के कर्मचारियों से कहकर कुछ 1% से 2% की बचत कर सकते हैं।

अन्य पढ़े : 

HDFC Bank से ₹50 लाख का Business Loan ऐसे लें ! HDFC Bank Business Loan 2023

Eduvanz Loan App से लोन कैसे लें? Eduvanz Loan App Apply Process 2023

ZapMoney Loan App से लोन कैसे लें? ZapMoney Loan App Review 2023

About bankofloan

Check Also

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2024

TrueBalance Loan App TrueBalance Loan App : दोस्तो आप सभी को पता ही होगा की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *