HDFC Bank Business Loan
अगर आप कोई भी बिज़नस शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कुछ पैसों को ज़रूरत होती है, परन्तु अगर आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको लोन की ज़रूरत हैं तो आपके लिए लोन लेना बेहद कठिन काम हो सकता हैं। वहीँ अगर आपका बिज़नस बड़ा नहीं हैं, आपका बिज़नस छोटा है तो आपके लिए यह मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं। पर ऐसे में आको एक बार HDFC Bank में Business Loan के लिए आवेदन करके देखना चाहिए। HDFC Bank Business Loan भारत में बिज़नस लोन प्रदान करने वाले कुछ ख़ास बैंकों में शामिल हैं। HDFC Bank Business Loan में आप 50 लाख तक का बिज़नस लोन ले सकते हैं & कुछ जगहों पर आप 75 लाख का बिज़नस लोन भी ले सकते हैं। आज हम आपको HDFC Bank Business Loan के बारे में ही सारी जानकारी प्रदान करेंगे।
सबसे पहले हम HDFC Bank Business Loan के फीचर के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।
HDFC Bank Business Loan Features
- यहाँ से आपको 3 लाख से 75 लाख तक का बिज़नस लोन मिल सकता हैं।
- यहाँ से बिज़नस लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं होती है।
- आप बिज़नस लोन को 12 से 48 महीनों के लिए ले सकते हैं।
- आप 60 सेकंड्स यानि 1 मिनट के अन्दर बिज़नस लोन के लिए Eligibility चेक कर सकते हैं।
- आप बिज़नस लोन को 6 महीनों के बाद साडी रकम अदा करवाने के बाद बंद करवा सकते हैं।
- आपको बिसनेस लोन पर जल्दी से अप्रूवल मिल जाता हैं।
- आपको फ्लेक्सिबल रीपेमेंट के विकल्प देखने को मिल जाते हैं।
- आप अपने घर पर बैठ कर बिज़नस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : Stashfin Loan App से लोन कैसे लें? Stashfin Loan App Interest Rate 2023
HDFC Bank Business Loan Eligibility Criteria
- आपका मोजुदा बिज़नस 3 साल पुराना होना चाहिए।
- आपके पास 5 साल का बिज़नस एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आपके बिज़नस का टर्नओवर कम से कम 40 लाख का होना चाहिए।
- आपको बिज़नस में 2 साल का प्रॉफिट होना चाहिए।
- आपकी उम्र 21 से 65 साल की होनी चाहिए।
इन्हें भी पढ़े : BharatCash Loan App से लोन कैसे लें? BharatCash Loan App Review 2023
HDFC Bank Business Loan Amount
HDFC Bank Business Loan में आपको कम से कम ₹1 लाख से अधिकतम ₹75 लाख तक का बिज़नस लोन मिल सकता हैं।
इन्हें भी पढ़े : PaySense Loan App से लोन कैसे लें? PaySense Loan App Amount
HDFC Bank Business Loan Interest Rate
आप HDFC Bank Business Loan को 10% से 22.05% तक के ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको कम से कम 10% तक ब्याज लगाया जाता है। आपको HDFC Bank से ज्यादा से ज्यादा 22.05% का ब्याज लगाया जाता है।
इन्हें भी पढ़े : TrueBalance Loan App से लोन कैसे लें? TrueBalance Loan App Review 2023
HDFC Bank Business Loan Tenure Rate
HDFC Bank से आप 2 साल से 5 साल के लिए लोन ले सकते हैं। HDFC Bank से आप अधिकतम 5 साल के लिए बिज़नस लोन ले सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : Fibe Loan App से लोन कैसे लें? Fibe Loan App Interest Rate 2023
HDFC Bank Business Loan Processing Fees
HDFC Bank Business Loan में आपको अधिकतम 2% की प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती हैं।
इन्हें भी पढ़े : Rupee112 Loan App से लोन कैसे लें? Rupee112 Loan App Review
HDFC Bank Business Loan Repayment mode change charges
अगर आप लोन को वापिस करने का मोड बदलना चाहते हैं तो आपको 500 के चार्ज देने होंगे।
इन्हें भी पढ़े : MobiKwik Loan App से लोन कैसे लें? MobiKwik Loan App Amount
HDFC Bank Business Loan Premature Closure Charges (For Part payment)/ Premature Closure Charges (For Full Payment)
HDFC Bank Business Loan में आपको 2% से 4% की Premature Closure Charges (For Part payment)/ Premature Closure Charges (For Full Payment) लगाए जाते हैं। ये मुख्य रूप से इस बात पर निर्भर करते हैं की आप लोन को कब वापिस कर रहे हैं यानि, अगर आप 24 EMI तक लोन को सारा वापिस चुकाना चाहते हैं तो आपको 4% & अगर आप 24 EMI के बाद करना चाहते हैं तो आपको 3% और अगर आप 36 EMI के बाद लोन को बंद करवाना चाहते हैं तो आपको 2% के चार्ज लगाये जायेंगे।
इन्हें भी पढ़े : CashPocket Loan App से लोन कैसे लें? CashPocket Loan App Review
HDFC Bank Business Loan Documents Required
- Aadhaar Card
- Passport
- Voter’s ID Card
- PAN Card
- Driving License
- पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- लेटेस्ट ITR की कॉपी & पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट और प्रॉफिट & लोस की जानकारी।
इन्हें भी पढ़े : MyMoneyMantra Loan App से लोन कैसे लें? MyMoneyMantra Review
HDFC Bank Business Loan के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप HDFC Bank की वेबसाइट में जायेंगे।
- इसके बाद अपने Business Loan को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको कौन सा Business Loan चाहिए उसे चुन लेना है।
- इसके बाद आपको Apply Online के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपने आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करना हैं।
- अब बैंक आपकी प्रोफाइल कोप चेक करेगा।
- आवेदन करने के बाद आपको बैंक के कर्मचारी लोन सम्भंदित जानकारी देंगे।
इन्हें भी पढ़े : CapitalNow Loan App से लोन कैसे लें? CapitalNow Loan App Amount
हमारी राय में अगर आपसे हो पाए तो आपको HDFC Bank की वेबसाइट के बजाय इनकी सबसे नज़दीकी ब्रांच में जाके बिज़नस लोन के लिए आवेदन करना चाहिए। क्यूंकि ऐसा करने से आपके लोन मिलने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं & आपको लोन पर ब्याज भी कम लगाया जा सकता हैं। आप बैंक कर्मचारियों से कहके कुछ 1% से 2% की बचत कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़े : CASHe Loan App से लोन कैसे लें? CASHe Loan App Review 2023