HDFC Bank Salary Plus
नमस्कार दोस्तों, आज हम HDFC Bank Salary Plus के बारे में चर्चा करेंगे, जो HDFC Bank की एक ऑनलाइन लोन प्रदान करने वाली सुविधा हैं। यहाँ से उन लोगों को बड़ी ही जल्दी ऑनलाइन मिल सकता हैं जिनका इस बैंक में सैलरी बैंक अकाउंट हैं। आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी लोन सुविधा के बारे में बतायेंगे।
Kotak Mahindra Bank PayDay Loan से लोन कैसे लें? PayDay Loan Full Details
HDFC Bank Salary Plus क्या है?
ये एक ऑनलाइन लोन देने वाली सुविधा हैं, जो आपको आपके सैलरी अकाउंट के बदले में लोन देती हैं। आपको आपके वेतन का 3X का ऑनलाइन लोन मिल सकता हैं। आपको ये लोन बिना किसी दस्तावेजों के मिल सकता हैं। ये लोन आपको केवल कुछ ही स्टेप्स में आपके मोबाइल फ़ोन की मदद से मिल सकेगा।
KreditBee Loan App से लोन कैसे लें? KreditBee Loan App Review 2023
HDFC Bank Salary Plus Eligibility Criteria
- आपकी उम्र 21 से 59 साल की होनी चाहिए।
- आपका HDFC Bank में सैलरी बैंक खाता होना चाहिए।
- आपकी सैलरी 10 हज़ार की होनी चाहिए।
HDFC Bank Salary Plus Amount
HDFC Bank Salary Plus में आपको कम से कम ₹25,000 से अधिकतम ₹1.25 लाख तक का लोन मिल सकता हैं। आपको आपके वेतन का 3X लोन मिल सकता हैं। अगर आपका वेतन 10 हज़ार हैं तो आपको 30 हज़ार का लोन मिल सकता हैं।
Axis Bank 24×7 FelxiCredit क्या हैं? Axis Bank 24×7 FelxiCredit Benefits In Hindi |
HDFC Bank Salary Plus Interest Rate
आप HDFC Bank Salary Plus को 15% तक के ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको कम से कम 18% तक ब्याज लगाया जाता है। कुछ लोगों को HDFC Bank से ज्यादा से ज्यादा 18% का ब्याज लगाया जाता है।
FlexSalary Loan App से लोन कैसे लें? FlexSalary Loan App Review
HDFC Bank Salary Plus Processing Fees
HDFC Bank Salary Plus में आपको ₹1999 की प्रोसिंग फ़ीस लगाई जाती हैं।
IndiaLends Loan App से लोन कैसे लें? IndiaLends Loan App Review 2023
HDFC Bank Salary Plus के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप HDFC Bank की वेबसाइट में जायेंगे।
- इसके बाद अपने Salary Plus को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आपको Apply Online के बटन पर क्लिक कर देना है।
- बस अब आपके खाते में लोन की राशी ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
NAVI Loan App से लोन कसी लें? NAVI Loan App Review 2023
ये लोन आपको ऑनलाइन मिल सकता हैं। आपको अपने फ़ोन में HDFC Bank की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता हैं।
अन्य पढ़े :
Finnable Loan App से लोन कैसे लें?Finnable Loan App Apply Process
Eduvanz Loan App से लोन कैसे लें? Eduvanz Loan App Apply Process 2023
Stashfin Loan App से लोन कैसे लें? Stashfin Loan App Interest Rate 2023